हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Himachal Pradesh General Knowledge
इस पोस्ट में मैंने आपको हिमाचल के जनरल नॉलेज के प्रश्न और उत्तर बताये हैं, जो की आपको आने वाली परीक्षाओं में सहयोग देंगे
Q1 . हिमाचल प्रदेश में मीठे चुकंदर की खेती कहां होती है ?
उत्तर. किन्नौर जिला में
Q2 . किसने आजादी तक काले कपड़े पहनने की सौगंध ली थी ?
उत्तर. बाबा कांशी राम
Q3 . ” धरती है बलिदान की ” पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर. शांता कुमार
Q4 . मिंजर मेले ( चंबा ) में प्रयुक्त मिंजर शब्द का क्या अर्थ है ?
उत्तर. मक्की का फूल
Q5 . ” कराली ” झील जिले में स्थित है ?
उत्तर. शिमला जिला में
Q6 . हिमाचल प्रदेश को ” भारत का बागवानी राज्य ” किसके उत्पादन की वजह से कहते हैं ?
उत्तर. सेब के
Q7.1934 इसवी में पंचायती राज अधिनियम पारित करने वाली पहली रियासत कौन थी ?
उत्तर. मंडी रियासत
Q8 . मोहणा किस जिले का लोकगीत है ?
उत्तर. बिलासपुर जिले का
Q9 . काले जीरे की पैदावार किस जिले में होती है ?
उत्तर. किन्नौर जिला में
Q10 . शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बिरसू गीत किस देवता की स्तुति में गाया जाता है ?
उत्तर. महासू देवता
Q11 . सुभाष बाउली किस शहर / कस्बे के समीप स्थित है ?
उत्तर. डलहौजी
Q12 . हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सिंबलबारा वन्य जीव विहार स्थित है ?
उत्तर. सिरमौर जिला में
Q13 . मंडी के किस राजा ने माधोराय को मंडी रियासत का कुलदेवता बनाया ?
उत्तर. सूरज सेन ने
Q14 . तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
उत्तर. कुल्लू जिला में
Q15 . रामपुर कस्बा किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर. सतलुज नदी के किनारे
Q16 . इंदौरा का काठगढ़ गांव किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर. पुराने शिव मंदिर के लिए
Q17 . 1913 में मसरूर रॉक कट मंदिर की खोज का श्रेय किसको जाता है ?
उत्तर. H.L. शटलवर्थ
Q18 . मनाली का हिडिंबा माता मंदिर किसने बनवाया था ?
उत्तर. राजा बहादुर सिंह
Q19 . ” सूतक ” का संबंध किस रीति रिवाज से है ?
उत्तर. जन्म से
Q20 . कटासन देवी का मंदिर ( सिरमौर ) किसने बनवाया था ?
उत्तर. राजा जगत प्रकाश ने
Q21 . हिमाचल प्रदेश विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
उत्तर. श्रीमती विद्या स्टोक्स
Q.22 हिमाचल प्रदेश सरकार की प्रथम ही कैबिनेट बैठक कब आयोजित हुई ?
उत्तर. 5 फरवरी 2021
Q.23. हिमाचल प्रदेश की 13 वीं विधानसभा का चौथा बजट सत्र कब से शुरू होगा ?
उतर. 26 फरवरी 2021
Q.24. हिमाचल प्रदेश की पहली NDRF बटालियन कहां स्थापित की जायेगी ?
उत्तर. मंडी
Q.25. सामरिक महत्व की रेल लाइन भानु पल्ली बिलासपुर के लिए बजट में कितनी धनराशि का प्रावधान किया गया है ?
उत्तर. 405 करोड़
Q.26. चंडीगढ़ बद्दी रेल लाइन के लिए बजट में कितने करोड़ का प्रावधान किया गया है ?
उत्तर. 200 करोड़
Q.27. 15 वें वित्त आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की कितनी प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित है ?
उत्तर. 53.5 %
Q.28. केंद्रीय वित्त बजट 2021-22 में ऊना – हमीरपुर रेल लाइन को कितनी धनराशि देने का प्रावधान किया गया है ?
उत्तर. 1000 रुपए
Q.29. भारत का पहला इनडोर स्की पार्क कहां स्थापित
किया जायेगा
उत्तर. कुफरी ( हिमाचल प्रदेश )
Q.30. “एक बूटा बेटी के नाम” योजना के अन्तर्गत ___ में पौधारोपण किया जाता है ।
उत्तर. हिमाचल प्रदेश
Q.31. कालका-शिमला रेलमार्ग में सबसे लम्बी सुरंग कौन सी है।
उतर. बरोग सुंरग
Q.32. हिमाचल प्रदेश में कहां पर जनरल इंजीनियरिंग क्लस्टर स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर. टाहलीवाल ऊना जिला
Q.33. हिमाचल प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण से किस योजना को जोड़ा जाएगा ?
उत्तर. मुख्यमंत्री आजीविका योजना
Q.34. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है ?
उत्तर. रेणुका
Q.35. काँगड़ा किले का निर्माण किसने करवाया था ?
उत्तर. सुशर्मा चंद
Q.36. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कितने अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल दिया गया ?
उत्तर. 6
Q.37. हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को वर्ष 2021 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया ?
उत्तर. करतार पारस राम सिंह ( कला के क्षेत्र में पद्मश्री )
Q.38. शिमला में स्थित दीपकमल किस राजनीतिक दल का कार्यालय है ?
उत्तर. भारतीय जनता पार्टी
Q.39. हिमाचल प्रदेश में अगले 5 वर्षों के लिए कितने हेक्टेयर भूमि पर हींगकी खेती की जाएगी ?
उत्तर.302 हेक्टेयर
Q.40. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में हिमाचल के किस अस्पताल ने बेहतर प्रदर्शन किया है ?
उत्तर. आईजीएमसी शिमला
Q.41. ‘ दि ब्रेवहार्ट ऑफ मदरलैंड के लेखक कौन है ?
उत्तर. श्रेया अरोड़ा और त्रिलोकी नाथ शर्मा
Q.42. नीति आयोग ने हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2019-20 के लिए देश भर में सतत विकास लक्ष्य प्राप्ति में बेहतरीन कार्य के लिए कौन सा प्राप्त हुआ है ?
उत्तर. दूसरा
Q.43. हिमाचल देश का सबसे बड़ा मछली पालन केंद्र कौन से जिले में स्थित है ?
उत्तर. बिलासपुर
Q.44. हिंदुस्तान स्काऊट्स एंड गाइड एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
उत्तर. राकेश पठानिया
Q.45. हाल ही में राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘ कब मनाया गया है ?
उत्तर. 24 जनवरी
Q.46. चंद्रनाहन झील हिमाचल के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर. शिमला
Q.47. नेशनल बायोलॉजिकल लेबोरेटटी हिमाचल प्रदेश के कौन से स्थान पर स्थित है ?
उत्तर. पालमपुर
Q.48. हिमाचल प्रदेश के किस पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पद से सम्मानित किया गया ?
उत्तर. एन . वेणुगोपाल
Q.49. हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी किसे कहते हैं ?
उत्तर. मंडी
Q.50. हिमाचल प्रदेश में कितने मेगावाट विद्युत क्षमता को मंजूरी प्रदान की गई है ?
उत्तर.22000 मेगावाट
Q.51. “ एक बूटा बेटी के नाम योजना के अंतर्गत किस राज्य में पौधरोपण किया जाता है ?
उतर. हिमाचल प्रदेश
Q.52. हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी
उत्तर. सतलुज
Q.53. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज जिला परिषद वार्ड से किस उम्मीदवार ने सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की है ?
उत्तर. मनु बाला
Q.54. किसे “ पहाड़ी गांधी ” कहा जाता है ?
उत्तर. बाबा काशीराम
Q.55. किस स्थान को “ हिमाचल प्रदेश का अजंता ” कहा जाता है ?
उत्तर. ताबो
Q.56. किस सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ने पहाड़ी क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता किया है ?
उत्तर. पावरग्रिड
Q.57. हिमालय पर्वतीय राज्य क्षेत्रीय परिषद् का गठन किस वर्ष हुआ था ?
उत्तर. 1946 में
Q58 . महाभारत के अनुसार औदुंबर किसके वंशज है ?
Ans . विश्वामित्र के
Q59 . कांगड़ा जिले का बीर बिलिंग किस खेल के लिए जाना जाता है ?
Ans . पैराग्लाइडिंग
Q60 . 2 मेगावॉट क्षमता की जल विद्युत परियोजना रोग टोंग कहां पर है ?
Ans . लाहौल स्पीति जिला में
Q61 . केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र कहां पर स्थित है ?
Ans . कुफरी में ( शिमला )
Q62 . सिरमौर रियासत का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . राजेंद्र प्रकाश
Q63 . महलोग रियासत वर्तमान में किस जिले का भाग है ?
Ans . सोलन जिला का
Q64 . गोंदला किला कहां पर स्थित है ?
Ans . लाहौल मैं
Q65 . गोविन्द सागर झील किस जिले में हैं ?
Ans . बिलासपुर जिला मे
Q67 . शिकारी देवी माता का मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
Ans . मंडी में
Q68 . हिमाचल प्रदेश में मीठे चुकंदर की खेती कहां होती है ?
Ans . किन्नौर जिला में
Q69 . ” रिंग लीडर्स ” नाम किसे दिया गया था ?
Ans . पझौता आंदोलन को
Q70 . रामपुर कस्बा किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans . सतलुज नदी के किनारे
Q71 . 1934 इसवी में पंचायती राज अधिनियम पारित करने वाली पहली रियासत कौन थी ?
Ans . मंडी रियासत
health sector in nigeria https://fmohconnect.gov.ng/